आज का बारिश ने jusco के इंजीनियरों का कार्य शैली का पोल खोल कर रख दिया :अप्पा राव
अप्पा राव भाजपा वरिष्ठ नेता जमशेदपुर महानगर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि
तीन प्लेट से टेल्को जाने वाली मुख्य सड़क को काली मंदिर बड़ा गोल चक्कर के पास हमेशा बारिश के समय तालाब जैसी स्थिति हो जाती थी समस्या को बराबर मेरे द्वारा उठाता रहा फल स्वरुप jusco प्रबंधन द्वारा समस्या का समाधान करने का प्रयास किया करीब 6 महीने तक मुख्य सड़क को बाधित कर jusco के इंजीनियरों द्वारा मुख्य सड़क को काटकर होम पाइप डालकर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया मगर आज का या बारिश jusco के इंजीनियरों का कार्य शैली का पोल खोल कर रख दिया 6 महीने तक कार्य करने के बावजूद पहले जैसी समस्या बरकरार रहा आप रोड जाम देख सकते हैं लोगों की परेशानी का दृश्य देख सकते हैं फिर इतने पैसे खर्च करने का क्या मतलब था जो समाधान नहीं हो सका फिर एक बार जिसको प्रबंधन से आग्रह करते हैं या समाधान को जल्द से जल्द ठीक किया जाए ताकि राह चलने वाले लोगों को गंदे पानी से बाहर होकर मंदिर जाना ना पड़े और रोड जाम की स्थिति ना हो
अप्पा राव
भाजपा वरिष्ठ नेता जमशेदपुर महानगर