विजय कुमार मिश्रा की मौत की निष्पक्ष जांच हो: दिलीप कुमार मिश्रा भाई
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत पश्चिमी घाघाडीह पंचायत के झोपड़ी फुटबॉल मैदान के नदी तट पर सोमवार दोपहर 25 वर्षीय विजय कुमार मिश्रा का शव बरामद किया गया.घटना की सूचना मिलने पर झामुमो पार्टी के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू ने पहुंच कर इसकी सुचना बागबेड़ा थाना को दी.पुलिस मौके पर पहुंच कर शव की पहचान बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 5 क्वार्टर नंबर 20/01 रहने वालाके रूप में की हैं.घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के बड़े भाई दिलीप कुमार मिश्रा पहुंचे उन्होंने बताया कि सुबह लगभग 8:00 बजे के आसपास डीवी रोड में दिखाई दिया था.दिलीप यहां तक इतनी दूर पैदल नहीं आ सकता किसी न किसी के साथ जरूर आया होगा.कैसे पहुंचा इसकी जानकारी नहीं है.बड़े भाई ने जब उनके मोबाइल फोन पर फोन किया तो मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आ रहा है.बड़े भाई ने कहा छोटे भाई को तैरना भी आता था.तो वह डूब नहीं सकता.या पूरी घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.मामले को लेकर बड़े भाई ने थाना में लिखकर शिकायत किया है .पुलिस इस मामले पर निष्पक्ष जांच करें जो भी है वह सत्य सामने आए और दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये .चार भाइयों में सबसे छोटा था.विजय कुमार मिश्रा वह किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था.घटना की सूचना मिलने के बाद नदी तट पर भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे.वही बागबेड़ा पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्ट माडम के लिए भेज दिया गया है


