वास्तु विहार पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी शिव शंकर सिंह स्थानीय निवासियों से मांगा समर्थन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पूर्वी विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी शिवशंकर सिंह वास्तु विहार में पदयात्रा स्थानीय निवासियों से समर्थन मांगा पदयात्रा के दौरान कॉलोनी निवासियों के साथ एक बैठक की बैठक में उपस्थित कॉलोनी निवासी के साथ- यहां के सभी बुजुर्ग एवं नौजवान और नए वोटर भी थे शिवशंकर सिंह ने सभी के सामने अपनी बात रखी और समर्थन का अपील किया कॉलोनी निवासी ने समर्थन देने का भरोसा दिया कार्यक्रम में
मुख्य रूप से एमके कमल , एम ठाकुर , आर एन गिरी , सीनू राव सत्येंद्र वर्मा कंचन झा अन्य सम्मानित लोग उपस्थित थे