विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) तेयाय ओपी क्षेत्र स्थित अतरुआ तेघड़ा पथ पर दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दोनों मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गए जिससे उन दिनों की हालत गंभीर होने का समाचार प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को अपराह्न लगभग ढाई बजे ओपी क्षेत्र स्थित अतरुआ तेघड़ा पथ पर निर्माणाधीन कबीर मठ के नजदीक विपरीत दिशा से आ रहे अपाची मोटरसाइकिल तथा पल्सर बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें दोनों मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने उक्त दोनों घायल को गम्भीर स्थिति में ई-रिक्शा में लादकर बनवारीपुर स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने दोनों घायल की गंम्भीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के उपरांत बेगूसराय रेफर कर दिया। दोनों घायलों में एक ओपी क्षेत्र के छतरीटोल निवासी मुहम्मद भोला का लगभग 22 वर्षीय पुत्र मुहम्मद मोनाजिर है जिसका चेहरे के अग्र भाग सहित कमर की हड्डी टुटने का अनुमान है वहीं दूसरा बेगूसराय जिला मुख्यालय के आसपास स्थित लदौरा गांव निवासी नाथों चौधरी का लगभग 20 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार है जिसकी हालत बहुत ही नाजुक बताई गई है। उसके सिर से खुन का रिसाव बहुत हो रहा था तथा आगे का चेहरा बुरी तरह बिगड़ चुका था।उसे बेहोश और बेशुध स्थिति में सलाइन लगाये हुए ईलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया है। इधर तेयाय ओपी की पुलिस दूर्घटनाग्रस्त दोनों मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई है।