उउवि शंकरदा में मैट्रिक के वन टू टेन स्थान लाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पोटका। उत्क्रमिक उच्च विद्यालय शंकरदा में मैट्रिक परीक्षा में सर्वोत्तम अंक लाकर उत्तीर्ण होने वाले छात्र, छात्राओं के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उत्तर पोटका के जिला परिषद सदस्य हिरणमय दास, डोमजूडी पंचायत के मुखिया अनीता मुर्मू, शंकरदा की मुखिया सारजाम मारडी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मौके पर अतिथियों ने कहा कि आज के बच्चे देश के भविष्य होते है। उत्क्रमिक उच्च विद्यालय के छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में अच्छा अंक लाकर विद्यालय, समाज तथा अपने माता पिता का मान सम्मान बढ़ाया है। विद्यालय के पठन पाठन व्यवस्था तथा प्रबंध समिति का का भी अहम योगदान रहा है। वन टू टेन छात्रों को सम्मान पत्र तथा कलम देकर सम्मानित किया गया। तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना की गई। जिन छात्रों को सम्मानित किया गया उनका नाम देव भगत, पायल, देव श्री, करण, टिका राम मुर्मू, शिल्पी, सूरज, मरीना,पायल तथा पूर्णिमा है। इस अवसर पर एस एम सी अध्यक्ष हरे बिंदु भगत, उपाध्यक्ष श्री मति सुभद्रा, मनोरंजन गोप, प्रधानाध्यापक अरित्र भट्टाचार्य, सपन कुमार दास, रास बिहारी, समीर, सी आर पी जयंत मंडल आदि उपस्थित थे।


