जमशेदपुर:धौला बेड़ा के ग्रामीणों ने अधूरा स्वास्थ्य उप केंद्र का निर्माण पूरा करने की मांग की
धौला बेड़ा गांव में कई साल पहले स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण शुरू हुआ था। ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य उपकेंद्र अर्ध निर्मित पड़ा हुआ है। ठेकेदार काम छोड़कर भाग गया है।
मंगलवार को ग्रामीण के नेतृत्व में साकची स्थित डीसी ऑफिस पहुंचे और डीसी को ज्ञापन सौंप कर मामले में जांच की मांग की।
ग्रामीणों ने कई बार जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर इस स्वास्थ्य उप केंद्र का निर्माण पूरा करने की मांग की है।
लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी पैसे की बर्बादी का यह एक नमूना है।