अंसार खान को बस्ती वासियों ने जाम हुई नाली और घरों में घुसे हुए गंदे पानी को दिखाया।
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान बस्ती वासियों के बुलाने पर जवाहर नगर रोड नंबर 13 बी पहुंचे।
पहुंचने पर मौलाना अंसार खान को बस्ती वासियों ने जाम हुई नाली और घरों में घुसे हुए गंदे पानी को दिखाया। बस्ती वासियों ने कहा नालियों का गंदा पानी घरों में रहने के कारण बदबू के चलते घरों में रहना दुश्वार हो रहा है।
अंसार खान ने कहा इंशाल्लाह कल मानगो नगर निगम के द्वारा नाली की सफाई कर दिया जाएगा।
लेकिन तमाम मोहल्ले वालों का जिम्मेदारी है गली के अंदर कूड़ा करकट ना फेके जिसके कारण नाली जाम हो जाता है।