डेस्क राष्ट्र संवाद
छौड़ाही(बेगूसराय):- सोशल साईट डिजिटल जमाने के लिये कई मामलों में जहाँ सशक्त हथियार बन गया है।वहीं सीधे साधे युवकों को ब्लैकमेल और रूपये ऐठने का जरिया भी बन गया है।ऐसी ही एक ताजा घटना छौड़ाही प्रखंड के ऐजनी गाँव से जुड़ा हुआ है।दरअसल बात यह है कि जाने माने चर्चित युवा समाजिक कार्यकर्ता सह ऐजनी पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी दानिश आलम को फेसबुक अकाउंट पर एक अनजान लड़की वीडीओ काँल करती है,और जब काँल रिसिव होता है तो अशलील हरकत लड़की करने लगती है।
जैसे ही अशलील हरकत लड़की करने लगी तुरंत युवा सामाजिक कार्यकर्ता दानिश काँल डिस्कनेक्ट कर देते हैं।उसके बाद काँल करनेवाली वह अनजान लड़की धमकी देते हुये पाँच हजार रूपये डिमांड करने लगती है,और मैसेज करती है कि अगर पाँच हजार रूपये की रकम नहीं देने पर विडीओ काँल की विडीओ सोशल मिडिया पर डाल देगी।दानिश आलम ने बताया कि यह घटना शुक्रवार की तकरीबन 10:00 बजे के आसपास शुरू होता है।इस संबंध में युवा सामाजिक कार्यकर्ता दानिश ने छौड़ाही ओपी पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये फेसबुक को ई-मेल के जरिये सुचना दी है।
विदित हो कि दानिश इस बार पंचायत चुनाव में ऐजनी पंचायत से भावी मुखिया प्रत्याशी हैं।दानिश ने छौड़ाही पुलिस को दिये गये आवेदन में कहा है कि आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर जानबूझकर राजनीतिक साजिश के तहत हमारे विरूद्ध मान प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ कर रहा है।सामाजिक कार्यकर्ता ने ऐसे कुत्सित मानसिकता के साथ साजिश रचनेवाले के खिलाफ कानुनी कार्रवाई की माँग की है।
इस बावत उन्होंने मुख्यमंत्री बिहार सरकार,डीजीपी,सोशल क्राईम ब्रांच बिहार पटना एवं जिलाधिकारी बेगूसराय को आवेदन की प्रति भेजी है।बोले थानाध्यक्ष इस संबंध में दुरभाष के जरिये सामाजिक कार्यकर्ता की ओर से जानकारी मिली है।लिखित बयान अथवा शिकायत मिलते ही मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।इस तरह के हरकत करनेवाले को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा।