बंगाल के खाड़ी मे उठे चक्रवात तूफान डाना का असर कोल्हान समेत जमशेदपुर शहर मे भी देखने को मिल रहा है, कल रात से ही तेज़ हवाएं और बारिश शुरू हो गई थी, जिसके बाद आज सुबह से ही बारिश काफ़ी तेज़ हो गई है, इससे आम जन मानस को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा
है, वैसे तूफान के असर के कारण पूर्व से आज तमाम स्कुल कालेजों को बंद करने का नोटिस राज्य शिक्षा एवं आपदा विभाग ने जारी कर दिया था. वैसे तूफान आज तक रहेगा और कल इसमें कमी आ सकती है.