टेल्को : नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल में आठवां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
जमशेदपुर के टेल्को स्थित सुमन मूलगांवकर स्टेडियम में सोमवार को नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल का आठवां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें छः यूनिट के बच्चों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे एवं नेताजी सुभाष ग्रुप के चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़कर किया.
इसमें लगभग 4000 छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया. डीआईजी मनोज रतन चौथे ने नेताजी सुभाष ग्रुप द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा इससे न केवल छात्र- छात्राओं का शैक्षणिक बल्कि बौद्धिक और शारीरिक विकास भी होगा. उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. वहीं नेताजी सुभाष ग्रुप के चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने बताया कि संस्थान का प्रयास बच्चों को हर स्तर से योग्य बनाना है.
इसमें हर साल बच्चों की उपस्थिति बढ़ रही है और यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा. बता दें कि जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्र में नेताजी ग्रुप के 10 स्कूल संचालित हो रहे हैं, जिसमें करीब 9000 छात्र- छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. इसके अलावा एक यूनिवर्सिटी और एक 650 बेड का सुपर मल्टीस्पेशलिटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भी संचालित हो रहा है. वार्षिक खेलकूद में बच्चों के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया