मैट्रिक व इंटर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर किया गया हौसला वर्धन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बाड़ा गांव स्थित रिसर्च कोचिंग सेंटर के प्रबंधन द्वारा गुरुवार को वर्ष 2025 की इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को कॉपी, कलम और मेडल देकर सम्मानित कर हौसलाबर्धन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि व जन सुराज पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य टिंकू राय एवं कोचिंग के संस्थापक नंदन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अपने संबोधन में पूर्व मुखिया टिंकू राय ने कहा कि मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में बच्चों का शानदार प्रदर्शन, शिक्षकों का सही मार्गदर्शन एवं छात्र- छात्राओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है.छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन से हम सभी गौरवान्वित हैं. उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत की बदौलत आप कठिन से कठिन मुकाम हासिल कर सकते हैं. श्री राय ने इंटर में अव्वल आये चांदनी खातून, अंजली कुमारी, राजनंदनी कुमारी, पूजा कुमारी समेत अन्य को सम्मानित किया गया. वहीं मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं में राज कुमार शर्मा, मुस्कान कुमारी, प्रियंका कुमारी, अमन कुमार, प्रीति कुमारी, मुन्नी कुमारी को भी सम्मानित किया गया.