आशियाना आदित्य सोसाइटी में छह दिवसीय समर कैंप का सफल आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
औद्योगिक क्षेत्र स्थित आशियाना आदित्य सोसाइटी में ग्रीष्मावकाश के दौरान बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए आशियाना आदित्य परिवार की ओर से छह दिवसीय समर कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।इस कैंप में सोसाइटी के भारी संख्या में बच्चों ने उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया तथा विभिन्न क्रियात्मक गतिविधियों में अपनी भागीदारी निभाई।इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को छुट्टियों के दौरान रचनात्मक कार्यों में संलग्न करना और उनके कौशल का विकास करना था। इस कैंप में कुल 45 बच्चों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।कैंप के दौरान योग, योगा आधारित कहानी, चित्रांकन, पेंटिंग, नृत्य, गीत सहित क्ले के माध्यम से हस्तकला जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और पूरे वातावरण को आनंदमय बना दिया।समापन समारोह के अवसर पर आशियाना आदित्य परिवार की ओर से सभी बच्चों को उनकी भागीदारी के लिए प्रमाण पत्र भेंट किए गए।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती के. उषा, श्रीमती चंद्रा शंकरण और श्रीमती पी. विद्या बत्तीवाला उपस्थित रहीं।पूरे कार्यक्रम के सफल संचालन में डॉ. पूनम सिंह, पुष्पा सिंह, रेखा नंदन, रेणु झा, रीता ठाकुर, सुनीता वर्मा, नेहा सिंह, श्रेया, बनाली विश्वास, राधिका, हरनीश कौर, मीरा, हर्ष, स्मिता, रिया, सोनल और प्राची की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


