बॉलिवुड में तो ऐक्टर सलमान खान के सभी कायल हैं लेकिन लग रहा है कि अब वह टेलीविजन की दुनिया में भी खुद को स्थापित करना चाहते हैं. ऐक्टर सलमान खान ने जहां इंडस्ट्री में ‘वांटेड,’ ‘सुल्तान,’ ‘किक’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी बेहतरीन पिक्चर्स दी हैं. वहीं एक दशक से भी ज्यादा समय से ‘Bigg Boss’को होस्ट करके उन्होंने दर्शकों के दिलों में एक अलग पहचान बना ली है. इसके अलावा सलमान खान कमीडियन कपिल शर्मा के शो के प्रड्यूसर भी रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब वह एक और शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं.रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में ऐक्टर सलमान खान को एक शो को प्रड्यूस करने के लिए अप्रोच किया गया है. इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि यह शो आने वाले कुछ हफ्तों में ऑन ऐयर होगा. इसके लिए चैनल सिलेब्रिटी कपल और सिलेब्रिटी जजेस को फाइनल कर रहा है. इसके अलावा वह यह भी चाहता है कि सलमान खान इसका हिस्सा बनें.बता दें कि यह एक डांस शो है. इसका आखिरी शो का प्रसारण साल 2017 में किया गया था. इसे मोहित सूरी, सोनाक्षी सिन्हा और टेरेंस लुइस ने होस्ट किया था. इसके अलावा सलमान की टीवी प्रॉडक्शन कंपनी फिक्शनल शोज की सीरीज भी प्रसारित करने वाली है.