राँची(करमटोली) स्थित प्रेस क्लब में एक साथ दो फिल्म ‘बीर बिरसा’ और ‘द डार्क नाईट’ का मुहूर्त सम्पन्न हुआ।ओमकारा फिल्म्स के बैनर तले नागपुरी भाषा मे बनने वाली फ़िल्म-बीर बिरसा के निर्माता राकेश मित्रा और कार्यकारी प्रोड्यूसर रोहित भगत हैं।प्रकाश अलबेला के निर्देशन में बन रही इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार सतीश सहदेव,ईशा आलिया,रोहित भगत,विशाल बंसल,डी.के,माणिक चक्रवर्ती,सेन दा,उमा बड़ाइक और झरना चक्रवर्ती आदि हैं।इस फ़िल्म के निर्माता सिलीगुड़ी से हैं।यह फ़िल्म बिरसा मुण्डा के समाज सुधारक सिद्धांतों पर आधारित है।इस फ़िल्म के सभी कलाकार और टेक्नीशियन झारखंड के ही हैं।
दूसरी फिल्म-‘द डार्क नाईट’ नागपुरी और बांग्ला भाषा में बनने जा रही है।इसके निर्माता आलोक सांतरा हैं और प्रोडक्शन का भार विजय प्रभाकर को सौंपा गया है।ड्रीम प्रोडक्शन एंटरटेनमेंट हाउस के बैनर तले बनने वाली इस फ़िल्म के निर्देशक भी प्रकाश अलबेला है ।मुख्य कलाकार-आलोक सांतरा. पीहू,रमन गुप्ता,ईशा आलिया,पंकज,जय कश्यप और रूपक आदि हैं।इन दोनों फिल्मों के गीतकार कुमार सनोज हैं।
प्रेस क्लब रांची में एक साथ दो फिल्म वीर बिरसा और द डार्क नाइट का मुहूर्त संपन्न
previous post