रांची :प्रभारी की अध्यक्षता में चल रही कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म, नेता विधायक दल और मंत्री पद पर सस्पेंस कायम
झारखंड कांग्रेस विधायक दल का अगला नेता कौन होगा और आलमगीर आलम के बाद खाली हुए मंत्री पद का दावेदार कौन होगा इन सारी संभावनाओं पर प्रभारी गुलाम अहमद मीर की अध्यक्षता में चली बैठक में चर्चा हुई और लेजिस्लेटिव पार्टी की मीटिंग में एक रेजोल्यूशन पास करके यह प्रस्ताव प्रभारी को सोपा गया की आला कमान को इसके लिए अधिकृत किया गया।
कि वो जो भी निर्णय लेगा वो सभी को स्वीकार होगा। वही सूत्र बताते हैं कि विधायकदल के नेता पद के।लिए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ रामेश्वर उरांव ने बैठक के दौरान इस दायित्व को उन्हें ना दिए जाने का अपना विचार बैठक में रखा। उन्होंने पार्टी मीटिंग में प्रभारी और अध्यक्ष के सामने अपनी बातें रखते हुए कहा कि उन्हें विधायक दल पद का दायित्व नहीं दिया जाए।
अब देखने वाली बात ये होगी कि आलाकमान किसे ये दायित्व संभालने को कहता है। और कांग्रेस का अगला विधायक दल का नेता कौन होता है और किस विधायक की किस्मत में मंत्री पद मिलता है क्योंकि मंत्री पद के कई दावेदार हैं और पिछले दिनों हेमन्त सोरेन की गिरफ्तारी और चम्पाई सोरेन द्वारा मूख्यमंत्री का पद संभालने के बाद पार्टी के आधे से ज्यादा विधायको ने नए मूख्यमंत्री के साथ नई मंत्री बनाये जाने को लेकर पार्टी विधायको ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए दिल्ली तक कूच किया था जहां आलाकमान से मिलकर अपनी राय जाहिर की थी ..