जिला दण्डाधिकारी, विधि व्यवस्था, पूर्वी सिंहभूम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में रामनवमी त्यौहार के मद्देनजर पेशे-इमाम और मस्जिदों के सचिवों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्रा के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण हेतु विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न मस्ज्दिों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार एवं सुझाव रखे जिसपर जिला प्रशासन के आलाधिकारियों द्वारा उन सुझावों पर अमल करने को लेकर आश्वस्त किया गया। मुख्य रूप से संवेदनशील स्थानों पर बैरिकेटिंग कराने, नमाज के वक्त मस्जिद के पास शोर शराबा न हो इसको सुनिश्चित कराने का निवेदन सभी मस्जिद के इमाम द्वारा किया गया। सिटी एसपी ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास होगा कि नमाज के वक्त मस्जिद के पास से रामनवमी का जुलूस न गुजरे, उन्होंने कहा कि चिन्हित स्थानों पर बैरिकेंटिग के साथ ही पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा। अश्लील और सांप्रदायिक सदभाव को ठेस पंहुचाने वाला गाना बजाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं बाईकर्स गैंग पर भी प्रशासन द्वारा सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जाएगी। 14 अप्रैल को रामनवमी और 15 को विसर्जन जुलूस व शोभा यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने लोगो से अपील किया कि सोशल मीडिया पर फैले किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान ना दें बल्कि इसकी सूचना प्रशासन को दें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है तथा किसी भी प्रकार की घटना से निपटने में सक्षम है। उन्होनें लोगो से अपील किया की कानून को चुनौती देती किसी भी घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दें, उसपर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मौजूद सभी प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया गया कि पूर्व की तरह इस वर्ष भी रामनवमी का त्यौहार शांति और सद्भाव से संपन्न होगा। जिला प्रशासन द्वारा सारी तैयारी कर ली गई है। इस संबंध में कई दौर की बैठक भी की जा चुकी है। आज के बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एडीसी, अनुमंडल पदाधिकारी-धालभूम सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।