प्रधानमंत्री ने जमशेदपुर वाशियो एवं कोल्हन वासीयो को निराश किया: राकेश तिवारी
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव खरसावां के प्रभारी राकेश तिवारी ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर आगमन एवं संबोधन पर कहा कि प्रधानमंत्री ने जमशेदपुर वाशियो एवं कोल्हन वासीयो को निराश किया आम जनता को एक प्रधानमंत्री से जो आशा थी की इतनी बारिश में प्रधानमंत्री रांची से सड़क मार्ग से आ रहे हैं कुछ बड़ी बातें जनकल्याण की रखेंगे लोगों को उम्मीद थी प्रधानमंत्री जी शहर को एयरपोर्ट की सौगात देने की घोषणा करेंगे क्योंकि आज इसका अनुभव उन्होंने किया मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर से वह जमशेदपुर नहीं आ सके
जिस पर उन्होंने कोई बात नहीं की चुनावी और रटी रटाई भाषण केवल कांग्रेस को गाली देकर आप आम जनता का विश्वास नहीं जीत सकते प्रधानमंत्री केवल भाजपा के नही होते जब कोई भी व्यक्ति इस पद पर विराजमान हो जाता है तो वह दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आम जनता की कल्याण की और विकास की बातें करता है उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर उनके दौरे से शहर वासियों को जो आशा और उम्मीद थी उन्हें निराशा हाथ लगी ।