राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में
देश के सभी राज्यों से स्ट्रीट वेंडर्स लीडर लिया भाग़
राष्ट्र संवाद संवाददाता
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दो दिवसीय वाराणसी में आयोजित हुआ है, दिनांक 12/13 सितंबर को 3 बजे से शुरू हूई बैठक में देश के सभी राज्यों से स्ट्रीट वेंडर्स लीडर भाग़ लिए जमशेदपुर से अध्यक्ष शाही आदिल ने बताया कि झारखंड में झारखण्ड एवं भारत सरकार द्वारा पथ विक्रेताओं के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को सही तरीके से क्रियान्वयन करना और पथ विक्रेता अधिनियम 2014 को झारखण्ड के सभी जिलों में नियम अनुसार से लागू करना एवं सभी फुटपाथ दुकानदार को वेंडिंग जोन बना कर वेंडिंग जोन मैं बसाया जाए प्रमुख मुद्दा है जिससे पूरे झारखण्ड के सभी पथ विक्रेताओं को भारतीय संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकार एवं झारखण्ड एवं भारत सरकार द्वारा पथ विक्रेताओं को चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सही तरीके से मिल सकें।
*‘’विकसित भारत की अर्थव्यवस्ता में फुटपाथ दुकानदारों का योगदान”*
मुख्य अतिथि, श्री नीलकण्ठ तिवारी विधायक वाराणसी साउथ पूर्व में श्री तिवारी ministries of Law and Justice, Information,Sports and Youth Welfare.He is also the Tourism Minister of Uttar Pradesh के द्वारा अंग्वस्त्र पहना कर सम्मान दिया गया जिसके लिये दिल से धन्यवाद,हम भारत वर्ष के 21 राज्यो के स्ट्रीट वेंडोर्स लीडर्स का अभिनन्दन करते है,
साथ ही साथ कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए श्री अभिषेक निगम एवं उनके पूरे टीम को बहुत बहुत बधाई।