मोरहाबादी मैदान में परिवर्तन उलगुलान रैली को राहुल गांधी ने किया संबोधित, मोदी पर किया करार प्रहार आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष गांधी ने रांची के मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए.परिवर्तन उलगुलान रैली में महागठबंधन घटक दल के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की.
उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि ये चौकीदार सभी से चोरी करके उद्योगपतियों की तिजोरियां भर रहा है. कांग्रेस आदिवासियों के लिए जमीन अधिग्रहण बिल लाई, मोदी ने इस बिल को रद्द कर दिया. संसद में हमने आदिवासियों के हक की लड़ाई लड़ी . 3 बार कांग्रेस ने मोदी को रोका तो स्टेट लेवल पर कानून बदलने का मोदी सरकार ने आदेश दे दिया.
छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों पहले हुए चुनाव में मैने कहा था कि जीतते ही मैं किसानों का कर्जा माफ कर दूंगा. छत्तीसगढ़ की सरकार ने कहा कि जमीन अधिग्रहण बिल के मुताबिक किसी उद्योगपति ने 5 साल में कोई उद्योग नहीं लगाया तो जमीन आदिवासियों को वापस कर दी जाएगी.
सभी चोरों के नाम मोदी क्यों है. नरेंद्र मोदी, नीरव मोदी, ललित मोदी सारे चोर सिर्फ मोदी हैं. मोदी ने झारखंड को सिवाए जुमला क्या दिया. जहां भी मोदी जाते हैं वहां लोगों के बीच में नफरत फैलाते हैं. हिंदू को मुसलमान से लड़ाते हैं. कितने युवाओं को मोदी ने रोजगार दिया झारखंड में कितने उद्योग लगे. मोदी आदिवासी से उनकी जमीन छीनते हैं, लेकिन रोजगार नहीं सिर्फ जुमला देते हैं अगर अनिल अंबानी और 15 उद्योगपतियों का कर्जा माफ होगा तो गरीब किसानों का भी कर्जा माफ होगा. गरीबों के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिलेगी उनका इलाज भा अच्छे अस्पतालों में होगा.