प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली भाजपा मुख्यालय पहुंचे, जहां पर उनका भव्य स्वागत हुआ। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर उनका भव्य स्वागत किया गया।
पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी का काफिला जैसे ही भाजपा मुख्यालय पहुंचा, ठीक वैसे ही पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी को सर्वप्रथम फूलों का गुच्छा भेंज किया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं को देखते ही बनता है।
भाजपा मुख्यालय में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य पार्टी नेता मौजूद रहे। दरअसल, जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का भाजपा मुख्यालय में अभिवादन किया गया।
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी सहित भाजपा के दिग्गज नेता चर्चा करेंगे। जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक हो रही है। इस बैठक में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के शीर्ष नेता विचार-विमर्श करेंगे।