प्राची गौड़ एनएमएल केरला पब्लिक स्कूल एग्रिको में टॉप 9 रैंक हासिल कर रची इतिहास
प्राची_गौड एन एमएल केरला पब्लिक स्कूल एग्रिको की आज तक के की पहली मैट्रिक टॉपर, जमशेदपुर में टॉप 9 रैंक हासिल कर पूरे गौड समाज, एवं पूरे मोहरदा गांव का नाम रोशन कर इतिहास रची है।
परमपिता परमात्मा से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना के साथ उज्वल भविष्य की कामना करते।।सफलता इसी तरह ऊंचाइयों पर परचम लहराते रहे हम सभी का यही आशा और आशीर्वाद आपके साथ है, बस्ती के लोगों और समाज के सभी वर्ग में खुशी का माहौल है
काशीनाथ प्रधान का कहना है कि सरकार ग्रामीण क्षेत्र में अगर ध्यान दे तो प्रतिभा की कमी नहीं है अभी भी यह क्षेत्र बहुत ऐसी सरकारी योजनाएं से वंचित रहती है उच्च शिक्षा के लिए पर्याप्त संसाधन की कमी इधर के लोगों में है
विशेष रूप से बच्चों के लिएखेल का मैदान पढ़ाई के लिए कोचिंग संस्थान अन्य सुविधाएं अगर मिले तो इधर के बच्चे पढ़ाई के साथ- खेलकूद में भी अपना नाम रोशन करेंगे