लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर पुलिस ने अवैध महुआ शराब के खिलाफ छापेमारी कर दो चुलाई भट्ठी को किया ध्वस्त
लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर आज दिनाँक: 15-05-2024 को छापेमारी हेतु गठित विशेष दल के द्वारा आसूचना संकलन कर, त्वरित कार्रवाई करते हुए बिरसानगर थानान्तर्गत नूतनडीह,मनपीटा जंगल में दुखु महतो द्वारा वृहद पैमाने पर संचालित अवैध महुआ चुलाई शराब की दो (02) भट्ठीयों पर छापेमारी की गयी
जिसमें, मिट्टी में गाड़कर रखे ड्रमों में संचित जावा-महुआ कुल 14000 किलोग्राम तथा प्लास्टिक के बड़े थैलों में रखे तैयार अवैध चुलाई शराब कुल 100 लीटर को घटनास्थल से बरामद किया गया ।
अभियुक्त के विरुद्ध अग्रतर विधिक कार्रवाई करते हुए उक्त अभियुक़्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है । छापेमारी में निरीक्षक उत्पाद, अवर निरीक्षक उत्पाद व प्रतिनियुक्त उत्पाद सिपाही शामिल रहे ।