एक अपराधी गिरफ्तार, 1 देशी लोडेड कट्टा, 1 जिन्दा कारतूस एवं 01 स्कूटी जप्त
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर , बेगूसराय : 18.जनवरी को करीब 03:15 बजे शाम में तेयाय ओपी पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ की तियाय ओ०पी० अन्तर्गत रेलवे गुमटी न०-17 के पास 01 व्यक्ति विक्लांग है जो स्कूटी गाड़ी पर सवार हथियार के साथ घूम रहा है जो किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है।प्राप्त गुप्त सूचना पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार को दिया गया तथा पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार तेयाय ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार, एवं सशस्त्र बल तियाय ओ०पी० की पुलिस टीम जैसे ही रेलवे गुमटी नं0-17 स्थित बताये गए स्थल के पास पहुंची तो पुलिस गाड़ी को देखते ही अपराधकर्मी अपनी स्कूटी गाड़ी चालू कर भागने का प्रयास करने लगा, तभी पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 01 अपराधकर्मी हेमंत कुमार उम्र 29 वर्षे, पे०-छोटेलाल कुंवर, सा०-रानी-03, थाना-बछवाड़ा, को पकड़ा गया। पकड़ाये हुए अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके पास से 01 देशी लोडेड कट्टा 01 जिन्दा कारतूस एवं स्कूटी गाड़ी बरामद किया गया।