मोदी ही आपका एमपी और पीएम है:मोदी
काशी से नामांकन के बाद सीधे झारखंड पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने
कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी और गिरिडीह लोकसभा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के लिए वोट मांगा. एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी ने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों को चैन से सोने नहीं दूंगा पीएम नरेंद्र मोदी गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखण्ड अंतर्गत पेशम में एक जनसभा को संबोधित किया
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदलना चाह रही है जिसे हम कभी सफल नहीं होने देंगे उन्होंने कहा कि मोदी को चुनौती को टालना नहीं टकराना आता है. जब हौसला फौलादी हो तो बड़ी से बड़ी चुनौती चरण चूमने लगती है. आज पूरे देश में नक्सलवाद का दायरा बहुत सिकुड़ गया है. मैं कोडरमा की इस धरती से देशवासियों को यह गारंटी देता हूं
आतंक हो या फिर नक्सलवाद, मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में इनपर बहुत बड़ा प्रहार करने का संकल्प ले चुकी है. झारखंड को फिर से नक्सलवाद का गढ़ नहीं बनने दूंगा. वह दिन दूर नहीं जब सभी आदिवासी बेल्ट खून खराबे से मुक्त कर दूंगा यह मोदी की गारंटी है.
मोदी ने कहा कि कल श्रीनगर में मतदान हुआ है लोकतंत्र के प्रति जिस तरह की श्रद्धा व्यक्त की गई वह सबसे सुकून देनेवाला था. दशकों बाद श्रीनगर में चुनाव का उत्सव था, दशकों बाद श्रीनगर में इतना भारी मतदान था. उत्साह का माहौल था. लोग कह रहे थे 370 हटने के बाद यह सम्भव हुआ,
लोग कह रहे थे मोदी के कारण हो सका है. मोदी का काम सही है. कहा कि जो लोग धारा 370 को लेकर मोदी को दिनरात गालियां दे रहे थे वे कान खोलकर सुन ले यह धारा 370 की दीवार हटी है जिसने हमारे दिलों को जोड़ दिया है.