प्रधानमंत्री के नाम अमर सिंह पूर्व मिडिया प्रभारी भाजयुमो ने लिखा खुला पत्र
प्रधानमंत्री महोदय से आग्रह देश के गरीब जनता को न्यायालय में त्वरित न्याय मिले, सहारा,रोज वैली, राजकॉम के पैसो का जनता को भुगतान हो।
भारत देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का झारखण्ड जमशेदपुर की धरती पर आगमन हो रहा हैँ,हार्दिक अभिनंदन जोहार।
माननीय प्रधानमंत्री जी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए माँग करना हैँ की सबसे बड़े लोकतान्त्रिक देश भारत 21 वी सदी के विकसित भारत में लोगो को न्याय के लिए नय्याल्यो में भटकना पड़ रहा हैँ।
हालत इतने खराब हो चुके हैँ की लोगो को नयाय के लिए 40 साल मुक़दमा लड़ना पर रहा हैँ और फ़ाइल तारीख पर तारीख की संस्कृति और नयाधीश द्वारा टालने की प्रकृति हावी हो गई हैँ। कई हत्या के मामलो में लोग बाइज्जत बरी हो जाते हैँ क्यूंकि गवाह 20 साल बाद होता हैँ तब तक सबूत नष्ट हो जाते हैँ या गवाह मर जाते हैँ बड़ा सवाल खड़ा होता हैँ की जो मर गये उनको मारा कौन, या मृत्यु कैसे हुई।कई जमीन विवाद जानबूझकर न्यालय में लाया जाता हैँ
क्यूंकि इसका फैसला 20 वर्षो तक नहीं हो पाता हैँ और जिनकी जमीन होती हैँ वो दर दर की ठोंकर खा रहे होते हैँ। पिछले दिनों कई रिटायर हुए मुख्य नयाधीश जजो के द्वारा, प्रमुख पदों पर पढ़ास्थापित लोग द्वारा क़ानून की नयाय की वयवस्था पर तारिख एवम देरी पर चिंता जताई गई।बड़ा मुद्दा हैँ की सुधार की जिमेवारी किसकी हैँ। कोर्ट के stamp पेपर पर 11 महीने का एग्रीमेंट कर घर किराया देनेवाले मालिक को किरायादार से घर खाली करवाने के लिए वर्षो दौड़ना पड़ता हैँ।
कई बलात्कार की शिकार महिला का परिवार नयाय के लिए भटकता रहता हैँ। गरीब जनता का पैसा सहारा, राजकोम, रोज वैली जैसे अनेक कंपनी ने हड़प लिया कई गरीब लोगो ने मजदूरी मेहनत करके पैसा लोगो ने नौकरी करके मकान बनने एवम अपने बेटी की शादी के लिए पैसे जोड़कर रखे थे जिनके सपने टूट गये वही कई परिवार के लोग भुखमरी से गुजार रहे तो कुछ में आत्महत्या करने तक की नौबत हैँ। आपने विकसित भारत बनाने की कल्पना की हैँ परंतु लोगो को त्वरित नयाय और शिक्षा के बिना ये सम्भाव नहीं हैँ आपसे सादर अनुरोध हैँ की नय्याल्यो के नयाय वयवस्था में सुधर हेतु और गरीब जनता की सहारा, रोज वैली, राजकॉम जैसे कंपनियों से पैसा दिलवाने कि पहल करने का निर्देश देने की कृपा करेंगे।