पुलिस प्रशासन राजनीतिक दबाव या किसी अन्य दबाव में काम नहीं करें: सरयू राय
राष्ट्र संवाद संवाददाता
विधायक सरयू राय संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जमशेदपुर के पुलिस प्रशासन से आग्रह है कि वह राजनीतिक दबाव या किसी अन्य दबाव में काम करने के बदले क़ानून और संविधान के प्रावधान के अनुरूप अपने दायित्व का निर्वहन करे. विगत कुछ समय से प्रतीत हो रहा है कि जमशेदपुर में प्रशासन और पुलिस का रवैया निष्पक्ष नहीं है उन्होंने कुछ उदाहरण भी प्रस्तुत किया उसमें कदमा थाना में दर्ज प्राथमिकी ब्रजेश सिंह उर्फ़ मुन्ना सिंह का भी जिक्र करते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस की अति सक्रियता सामान्य नहीं प्रतीत होती है. उन्होंने 12 मामले का कुल जिक्र किया और उनके निशाने पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ-साथ जिला प्रशासन पर भी सवाल खड़ा किए
जमशेदपुर में पुलिस प्रशासन इनकी अवैध गतिविधियों का साझेदार बन गया है और राँची में भी सरकार मौन साधे हुई है.
.