सावन के तीसरी सोमवारी पर सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में जलाभिषेक यात्रा, रघुवर दास हुए शामिल
जमशेदपुर सावन के तीसरी सोमवारी पर सिदगोड़ा सूर्य मंदिर कमेटी के द्वारा जलाभिषेक यात्रा का आयोजन किया गया है। इस जला अभिषेक यात्रा में उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास पूरे परिवार के साथ हुए शामिल.
बारीडीह नदी घाट से जल लेकर सूर्य मंदिर में भोलेनाथ शंकर को किया जलाभिषेक, सुख शांति समृद्धि की कामना की। इस जलाभिषेक यात्रा में भारी संख्या में मातृशक्ति इस जलाभिषेक यात्रा में शामिल है
लाभिषेक यात्रा में बाबा भोलेनाथ का रूप इस यात्रा के आगे गाड़ी में दर्शन दे रहे थे तो वही औघड़ के रूप धारण किए भूत पैरेत केभी नजर आ रहे थे। भक्ति राष्ट्रीय भारत बोल बम के नारे लग रहे थे।