15 सितम्बर को गोपाल मैदान में कुड़मी सेना के द्वारा विशाल करम महोत्सव का आयोजन
जमशेदपुर मे झारखंड कुड़मी सेना के द्वारा विशाल करम महोत्सव का आयोजन आगामी 15 सितम्बर को बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान मे आयोजित किया जा रहा है, इस निमित्त तैयारियां ज़ोरो पर है, कुड़मी सेना के सदस्यों ने इसकी जानकारी एक वार्ता के दौरान दी,
इन्होने कहा की महोत्सव का उद्घाटन संभावित तौर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे, आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 सितम्बर को जमशेदपुर पहुंचेंगे जहाँ गोपाल मैदान मे वे एक सभा को सम्बोधित भी करेंगे,
कुड़मी सेना के द्वारा उद्घाटन हेतु प्रधानमंत्री कार्यालय मे पत्र भेजा गया है, सदस्यों ने कहा की प्रधानमंत्री कार्यालय से स्वीकृति लगभग मिल चुकी है, दोपहर 2 बजे इसकी शुरुवात होगी, पुरे कोल्हान से लोग इसमें शामिल होंगे जहाँ 10 हजार पौधोँ का वितरण किया जायेगा.