भारत माता की जयघोष से गूंज उठा चांडिल, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिल : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की गई सर्जिकल कार्रवाई “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता पर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में सोमवार को तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत यह यात्रा भाजपा नेता पप्पु वर्मा के नेतृत्व में चांडिल डैम रोड से निकली, जो पूरे चांडिल बाजार में भ्रमण करते हुए राष्ट्रप्रेम का संदेश देती रही।
यात्रा के दौरान क्षेत्र गूंज उठा – भारत माता की जय, वंदे मातरम्, और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से। लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारतीय सैनिकों के साहस को सलाम किया और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्व व्यक्त किया।
भाजपा नेता पप्पु वर्मा ने मौके पर कहा कि “आज भारत आत्मनिर्भर रक्षा प्रणाली की ओर अग्रसर है। देश में बनाए जा रहे अत्याधुनिक हथियार अब विदेशों में निर्यात किए जा रहे हैं। लड़ाकू विमान, टैंक, पनडुब्बी जैसे रक्षा उपकरण भारत में ही तैयार किए जा रहे हैं, जिससे न सिर्फ देश की सुरक्षा क्षमताएं बढ़ी हैं, बल्कि अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिली है।” उन्होंने कहा कि यह तिरंगा यात्रा भारतीय सेना के अदम्य साहस को समर्पित है।
इस मौके पर विशेष रूप से चांडिल प्रमुख रामकृष्ण महतो, ‘सेवा ही संकल्प है’ संगठन संस्थापक राकेश वर्मा,आशीष कुंडू खुदी सिंह, फटिक गोराई, यदुपति गोप, अनिल सिन्हा, गौरी शंकर सिंह, छुटु राम सिंह, भजहरी खां, प्रभात पोद्दार सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।


