सेताहाका में छऊ नृत्य का हुआ आयोजन
-कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक सुखराम उरांव
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर
चक्रधरपुर प्रखंड के हथिया पंचायत के सेताहाका गांव में छऊ नृत्य का आयोजन हुआ। छऊ नृत्य का आयोजन सोमवार की रात्रि में शुरु होकर मंगलवार की दोपहर तक हुआ। मंगलवार को छऊ नृत्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुखराम उरांव मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान सेताहाका गांव में खरसावां शैली का छऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसे देखने के लिए आसपास क्षेत्र के काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी हुई थी। छऊ नृत्य देखकर ग्रामीणों ने जमकर तालियां बजाई। इस अवसर पर काफी संख्या में कमेटी के सदस्य और ग्रमीण उपस्थित थे।


