गुणधर महतो स्मृति मेला 2025 स्थगित, संस्थापक गुरुचरण को मथुरा में मिलेंगे दो प्रतिष्ठित सम्मान
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिल कुकरु प्रखंड अंतर्गत पारगामा गांव में 13 जून को आयोजित होने वाला वार्षिक गुणधर महतो स्मृति मेला 2025 इस वर्ष स्थगित कर दिया गया है। मेला के संस्थापक व आयोजक गुरुचरण महतो ‘अपवाद’ आगामी दिनों में मथुरा में आयोजित एक भव्य समारोह में दो राष्ट्रीय स्तर के सम्मान से नवाजे जाएंगे, जिस कारण वे सपरिवार मथुरा एवं वृन्दावन दौरे पर रहेंगे।
गुरुचरण महतो को लेखन, पर्वतारोहण और समाजसेवा के क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए मथुरा स्थित बीएसए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित कार्यक्रम में ‘आदर्श युवा महानायक सम्मान 2025’ और सर्वेश्वरी सदन में ‘संस्कार निधि’ उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने जानकारी दी कि यह सम्मान समारोह एक मेगा इवेंट के रूप में आयोजित हो रहा है, जिसमें देशभर के कवि, लेखक, कलाकार, पर्यावरणविद्, शिक्षाविद्, अधिवक्ता, पत्रकार, पर्वतारोही और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।


