जन सेवा जमशेदपुर ने गोविंदपुर-मनीफिट मार्ग की बदहाली व अवैध पड़ाव को लेकर SDM से की शिकायत
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जन सेवा जमशेदपुर एवं आमजनों का प्रतिनिधिमंडल धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर टेल्को थानांतर्गत गोविंदपुर अन्ना चौक से लेकर मनीफिट टी ओ पी तक सड़क के दोनों तरफ भारी वाहनों के अवैध पड़ाव एवं सड़क की बदहाली को दुरुस्त करने की मांग को रखा।
जन सेवा के संयोजक अमरेश कुमार राय ने कहा कि इस सड़क की बदहाली को सुधारने को लेकर वर्षों से समस्त आमजनों के द्वारा प्रशासन से पत्राचार किया जाता रहा है लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।यदि प्रशासन उचित कारवाई नहीं करती है तो जन सेवा जमशेदपुर उग्र आंदोलन को बाध्य होगी
S DM सुश्री शताब्दी मजूमदार ने कहा की प्रशासन कारवाई कर रही है और बहुत जल्द सड़क पे खड़ी वाहनों हटवाया जाएगा साथ ही सड़क की बदहाली को भी सुधारा जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में जन सेवा के अध्यक्ष श्री सुनील सिंह चौहान,श्री शिवजी पांडे,श्रीमती मुन्ना देवी, अमरेश कुमार राय,लखिंदर प्रधान एवं आकाश यादव उपस्थित थें।


