व्यय प्रेक्षक श्री प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में सहायक व्यय प्रेक्षकों का आहुत बैठक संपन्न; दिए गए विभिन्न दिशा निर्देश
आज दिनांक 04.11.2024 को व्यय प्रेक्षक 08 नाला एवं 09 जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र श्री प्रकाश चौधरी के द्वारा सहायक व्यय प्रेक्षकों के साथ बैठक कर विभिन्न बिंदुओं पर विमर्श कर आवश्यक एवं समुचित दिशा निर्देश दिया गया।
उन्होंने बैठक के क्रम में निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी पार्टी द्वारा आयोजित की जाने वाली रैली की सूचना दो दिन पहले सूचित करने के निमित्त निर्वाची पदाधिकारी 08 नाला एवं 09 जामताड़ा से पत्राचार करने का निर्देश दिया। इसके अलावा एफएसटी एवं वीएसटी की संख्या बढ़ाने हेतु जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। इसके अलावा उन्होंने सभी सूचनाओं को एक्सेल शीट में प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने चुनाव संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
इस मौके पर संबंधित सहायक व्यय प्रेक्षक के अलावा अन्य मौजूद रहे।