विधानसभा (आम) निर्वाचन 2024 के निमित्त ईवीएम एवं वीवीपैट को सप्लीमेंट्री रेंडमाइजेशन अनुसार बी०यू० के स्कैनिंग के निमित्त आज एनआईसी में अतिरिक्त बी०यू० का सप्लीमेंट्री फर्स्ट रेंडमाइजेशन हुआ संपन्न; जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपस्थिति में खोला गया नवनिर्मित ईवीएम वेयर हाउस
विधानसभा (आम) निर्वाचन 2024 के निमित्त ईवीएम एवं वीवीपैट को सप्लीमेंट्री रेंडमाइजेशन के अनुसार बी०यू० के स्कैनिंग के निमित्त आज दिनांक 03.11.2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपस्थिति में नवनिर्मित ईवीएम वेयर को खोला गया।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 01.11.2024 को विधानसभा चुनाव 2024 के लिए नाम वापसी के पश्चात 08 नाला विधानसभा क्षेत्र के लिए 15 से अधिक अभ्यर्थियों के नामांकन होने के फलस्वरूप 08 नाला विधानसभा क्षेत्र में 02 बी०यू० प्रति मतदान केंद्र प्रयुक्त होगा, जिसके लिए आज एनआईसी में अतिरिक्त बी०यू० का सप्लीमेंट्री फर्स्ट रेंडमाइजेशन किया गया।
_*इस मौके पर*_ उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, निर्वाची पदाधिकारी 08 नाला सह अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री सत्य प्रकाश, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय कुमार के अलावा विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित उपस्थित रहे।