नव निर्मित पॉलीटेक्निक कॉलेज पाथरचपड़ा में पीठासीन पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण; जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा कुमुद सहाय ने पीठासीन अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु दिए निर्देश
विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर आज दिनांक 03.11.2024 को नव निर्मित पॉलीटेक्निक कॉलेज पाथरचपड़ा में पीठासीन पदाधिकारी को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण कर जिल निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने चुनाव कार्य में लगे पीठासीन पदाधिकारियों को चुनाव संबंधी सभी प्रक्रियाओ को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्रशिक्षण में सभी पीठासीन पदाधिकारियों को गंभीरता पूर्वक प्रशिक्षण लेने हेतु निर्देश दिया गया, उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार की शंका हो तो प्रशिक्षण के क्रम में बिना हिचक के सवाल करें। आगे उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा पीठासीन अधिकारियों के दायित्वों से अवगत कराते हुए बरती जाने वाली सावधानी के बारे में बताया गया। इसके अलावा सीलिंग, मतदान की प्रक्रिया, संबंधित कागजात संधारण से संबंधित सभी आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई।
_*इस मौके पर*_ उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री ओम प्रकाश मंडल के अलावा मास्टर प्रशिक्षक श्री इमाम, श्री दुर्गेश दुबे सहित अन्य उपस्थित रहे।