मिशन झारखंड पर अमित शाह
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रांची: दो दिवसीय दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह रांची पहुंचे हैं. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उनका ये दौरा काफी अहम है. अपने दौरे के दौरान वे तीन रैलियों को संबोधित करते हुए सरकार पर जोरदार हमला किया इसके साथ ही उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया है. भाजपा के संकल्प पत्र में काफी कुछ खास है. लोगों के साथ ही भाजपा कार्यकर्ता भी काफी दिलचस्पी से भाजपा के संकल्प पत्र का इंतजार कर रहे थे. बीजेपी का यह संकल्प पत्र भगवान बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती पर आधारित है. इस संकल्प के जरिए भारतीय जनता पार्टी चुनाव मैदान में उतरने जा रही है. वहीं संकल्प पत्र जारी करने के बाद अमित शाह तीन चुनावी सभाओं को संबोधित किया
अमित शाह ने कहा कि बंगाल में घुसपैठ नहीं रुका, झारखंड में घुसपैठ नहीं रुका, क्योंकि भारत बांग्लादेश का इतना विषम बॉर्डर है कि हर जगह BSF नहीं होता, और वहां के लोकल प्रशासन इसे रोकना नहीं चाहते.
वहीं उन्होंने कहा कि UCC से ट्राइबल के रहन सहन और रीति रिवाजों को बाहर रखा जाएगा.
वहीं हेमंत सोरेन के उम्र विवाद मामले में अमित शाह ने कहा कि हेमन्त सोरेन को खुद जवाब देना चाहिए
भाजपा ने हर वादे को पूरा किया लेकिन कांग्रेस तेलंगाना, कर्नाटक और हिमाचल में ऐसा करने में फेल हुई है
अमित शाह ने कहा कि मोदी जी की योजनाओं का यश उनको नहीं मिले इसके लिए हेमन्त सोरेन सरकार ने केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं होने दिया.
सरना धर्म को लेकर अमित शाह ने कहा कि सरना धर्म कोड पर सरकार बनाने पर बात करेंगे. मुख्यमंत्री कौन होगा यह शपथ ग्रहण के दिन पता चल जाएगा.