गांव की समृद्धि,शांति,खुशहाली के लिए आज भी मोहरदा में होती है ग्राम देवी- देवता की जाताल पूजा,तन मन से करते हैं देवी-देवताओं की आराधना
जमशेदपुर शहर से सटे *मोहरदा* गांव में रविवार को ग्राम देवी की पूजा अर्चना की गई। गांव की समृद्धि, सुरक्षा एवं शांति के लिए पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के प्रत्येक परिवार से सदस्य शामिल हुए। दियुरी सह ग्राम प्रधान *त्रिलोक नाथ प्रधान* एवं नाया *सुनील सिंह* के देख रेख में पूजा अर्चना की गई। मोहरदा ग्राम प्रधान **काशी*प्रधान* ने बताया कि प्रत्येक साल गांव में ग्राम देवी की पूजा का आयोजन सदियों से होता रहा है। कुलदेवता उन देवी-देवताओं को कहा जाता है, जहां पर पूर्वज और कई पीढ़ी लंबे समय से पूजा करते हुए आ रहे हैं. इसके अलावा कुलदेवता के जरिए ही कुल के लोग अपने संदेश या उपासना को भगवान तक पहुंचाते है. घर में किसी भी खास मौके पर कुल देवता को याद किया जाता है. उनके स्थान पर जाकर पूजा-अर्चना करके उन्हें आमंत्रित किया जाता है. सभी कुल के अलग-अलग देवी देवता होते हैं. इसके अलावा कुलदेवी या देवता को वंश का रक्षक भी माना जाता है।।
साथ ही गांव में हमेशा सुख-शांति बनी रहे और किसी तरह का रोग व बीमारी नहीं फैले, इसके लिए भी सामूहिक प्रार्थना की. पूजा-अर्चना के बाद लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. पूजा-अर्चना में अजय प्रधान,बुद्धेश्वर गोप,महावीर गोप,रामजीवन गोप,बिक्रम गोप, जितेन गोप,बाना गोप,लाल मोहन गोप,राहुल,समेत अन्य ने योगदान दिया.