डॉ गोस्वामी के समक्ष बहुलिया गांव के दर्जनों लोग भाजपा में शामिल हुए
*हेमन्त सरकार ने राज्य में भ्रष्टाचार एवं लूट-खसोट को बढ़ावा दिया: डॉ दिनेशानंद गोस्वामी*
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि झामुमो गठबंधन सरकार ने राज्य में भ्रष्टाचार एवं लूट-खसोट को बढ़ावा दिया है। सत्तारूढ दल के नेताओं के संरक्षण में इन 5 वर्षों से राज्य में खुलेआम बालु एवं पत्थरों का अवैध खनन हो रहा है। सर्बत्र भ्रष्टाचार का बोलबाला है। लोगों को अपने आवश्यक कार्य हेतु अंचल एवं प्रखंड कार्यालयों का बार-बार चक्कर लगाना पड़ता है। राज्य में विकास कार्य पूरी तरह ठप्प है। डॉ गोस्वामी आज बहरागोड़ा प्रखंड के बहुलिया गांव में ग्रामीणों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। अधिकांश गांवों के लोगों को सरकार पेयजल मुहैया कराने में भी बिफल हुई है। बहरागोड़ा के लोगों का भरोसा तो झामुमो सरकार से पूरी तरह उठ चुका है। डॉ गोस्वामी ने लोगों से जनविरोधी झामुमो गठबंधन की सरकार को बदल देने का आह्वान किया। समारोह को भाजपा नेता श्रीबत्स घोष, चित्तरंजन देऊरी, बाबला बारिक, विश्वजीत रणा तथा प्रह्लाद सिंह ने संबोधित किया ।इस अवसर पर अमल बेरा,रवि प्रधान, रामहरि कांड, बुधुराम संड, बीरेन बाघ, रामहरि कांड, उत्पल दलेई, विधान सिंह, कार्तिक पैड़ा एवं रंजन पाईकिरा लखिन्दर बडड़साल विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर मुखिया पति फणिभूषण मुंडा, लखिन्दर देहुरी, समीर सीट सहित दर्जनों लोगों ने भाजपा का दामन थामा। डॉ गोस्वामी ने भाजपा का पट्टा ओढ़ाकर इन्हें सम्मानित किया।