फेयर प्राइस ऑफ़ डीलर एसोसिएशन ने जामताड़ा समाहरनालय के समक्ष एक दिवसीय किया धरना प्रदर्शन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जामताड़ा: फेयर प्राइस ऑफ़ डीलर एसोसिएशन जिला शाखा जामताड़ा द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर जामताड़ा जिला समहरणालय के समक्ष एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें कहा गया राज्य सरकार के वादा खिलाफी के खिलाफ डीलरों ने आक्रोशित होकर एक साथ मिलकर विरोध किया। धरना प्रदर्शन में जामताड़ा जिले के सभी प्रखंड से डीलर उपस्थित हुए।डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया एवं जिला मीडिया प्रभारी देव कुमार साहू ने बताया कि डीलर एसोसिएशन अपनी पांच मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहा है। वह पांच मांगे यह है ई-पोस मशीन 2G से 4G करने का संघ के साथ पूर्व मंत्री एवं सचिव के मौखिक वार्ता 9 जनवरी 2024 के क्रम में अविलंब 4Gमशीन दुकानदारों को दिया जायेगा जो अभी तक नहीं मिल पाया है। अनुकम्पा का उम्र सीमा समाप्त करने के लिए मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया था जो अभी तक लागू नहीं हुआ है। जिसके कारण डीलर काफी आंक्रोषित है। नेटवर्क की समस्या हर दिन दूकानदारों को सहना पड़ता है इसे अविलम्ब ठीक कराया जाये। दुकानदारों का बकाया कमीशन ग्रीन कार्ड राशन चना दाल एवं नमक आदि सभी प्रकार खाद्य का कमीशन अविलम्ब भुगतान की जायें।कोरोना काल में लिये गये जुट खाली बोरा का भुगतान कीया जाये।इसके उपरांत खाद्य आपूर्ति मंत्री झारखंड सरकार के नाम पर अपनी पांच सूत्री मांगों का मांगपत्र उपायुक्त जामताड़ा को सोपा गया।संघ ने कहा मांग पत्र प्राप्त होने के बाद उपायुक्त ने कहा कि आपके मांग पत्र को स्वीकार किया जाता है एवं उक्त मांग पत्र को राज्य सरकार खाद्य पूर्ति विभाग को अग्रिम कार्यवाही करने के लिए प्रेषित कर दिया जाएगा।मौके पर जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया जिला ,सचिव अनिल कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी देव कुमार साव,जयदेव दास, सोहन राम, नजरुल अंसारी, शांतिप्रिया घोष ,बाहुबली सिंह ,विनय भगत, सोनू झा शंभू राय, संतोष दास, कौशल पंडित ,सरफुद्दीन अंसारी ,पप्पू तिवारी, शंभू रविदास, श्याम पसवान ,मधुसूदन मंडल, असगर अंसारी, महेंद्र यादव ,कृष्णा मुर्मू एवं अन्य सैकड़ो डीलर उपस्थित थे।