मुहर्रम के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु केंद्रीय शांति समिति की आहूत बैठक संपन्न
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा : समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में मुहर्रम 2024 के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस अधीक्षक जामताड़ा श्री अनिमेष नैथानी की अध्यक्षता में केंद्रीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुहर्रम पर्व को आपसी सद्भाव, भाईचारा एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं। इसके लिए प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट से ही जुलूस निकालें। किसी भी परिस्थिति अखाड़ा समिति रूट बदलने की कोशिश नहीं करें।
वहीं कहा कि अखाड़ा समिति स्थानीय थाना प्रभारी एवं अंचल अधिकारी से संपर्क में रहें। उन्होंने कहा कि वैसे स्थान जहां जुलूस निकाले जाते हैं, वहां विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जुलूस खत्म होने के बाद आपूर्ति बहाल की जाएगी।
उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की स्थिति में अखाड़ा समिति जेनरेटर सुविधा के साथ पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे, ताकि किसी प्रकार की आपात स्थिति उत्पन्न न हो।
उन्होंने कहा कि जुलूस निकालने वाले स्थान पर मेडिकल टीम जरूरी दवा के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी अंचल अधिकारी स्थानीय स्तर पर भी बैठक कर लें। उन्होंने कहा कि मुहर्रम के अवसर किसी प्रकार का भड़काऊ गाना बजाना प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप, फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम आदि पर कड़ी निगरानी रहेगी।
वहीं इस अवसर उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार ने शांति समिति के सभी सदस्यों एवं बैठक में आए हुए सभी प्रबुद्धजनों का स्वागत करते हुए कहा कि जामताड़ा जिले का इतिहास रहा है की यहां के लोग आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाते आए हैं, हमें उम्मीद है कि इस पर्व को भी लोग आपसी सौहार्द के साथ मनाएंगे। उन्होंने सभी से अपील किया शांतिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाएं, किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें, इसकी सूचना प्रशासन को अवश्य दें, तुरंत कार्रवाई की जायेगी।
वहीं इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार ने जिला के इतिहास एवं मुहर्रम को लेकर विधि व्यवस्था संबंधित अहम बिंदुओं से अवगत कराया।
वहीं बैठक के दौरान विभिन्न प्रखंड क्षेत्र के शांति समिति के सदस्यगण एवं समाज के बुद्धिजीवी वर्ग ने अपनी अपनी बातों को रखा। जिस पर अधिकारियों के द्वारा उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया।
*इस अवसर पर* उपरोक्त के अलावा परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।