जयनगर के बाद जयपुर की सीधी रेल जल्द हो शुरुवात…पवन
जमशेदपुर,13 जुलाई, जयनगर तक सीधी रेल सेवा की घोषणा होने से पवन अग्रवाल ने खुशी जाहिर करते हुए रेल मंत्री और सांसद श्री विद्युत वरण महतो का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। भारतीय जनता पार्टी के पवन अग्रवाल ने कहा वर्षो पुरानी मांग पूर्ण होने से मिथिलावासी गर्व महसूस कर रहे है। भारतीय जनता पार्टी का मूलमंत्र सबका साथ सबका विकास को आत्मसात करते हुए समाज के सभी वर्गों का समुचित विकास कर रही है। पवन ने रेल मंत्री से मांग की मारवाड़ी समाज सहित अन्य लोगो की मांग के आलोक में यथासिर्ध जयपुर होते हुए बाबा श्याम की नगरी रिंगस तक सीधी रेल सेवा की सुविधा प्रदान कर समाज की दशकों पुरानी मांग को पूर्ण करे। सांसद श्री विद्युत महतो ने कई बार भरोसा दिलाया। परंतु अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। पवन ने जनहित के आलोक में जल्द रेल सेवा शुरू कराये जाने की मांग की।
पूर्व में भी पुरषोत्तम एक्सप्रेस को जयपुर तक भाया रेवाड़ी,श्रीमाधोपुर,नीमका थाना, बाबा श्याम की पावन भूमि रिंगस होते हुए जयपुर तक किए जाने का प्रस्ताव दिया गया था। यदि कोई तकनीकी बाधा है तो उपरोक्त रूट से ट्रेन सेवा की शुरुवात कर हजारों लोगो को सीधी रेल सेवा से जोड़ा जा सकता है।