सड़क दुर्घटना में आस्ताकोवाली पंचायत समिति सदस्य की हुई मौंत
डुमरिया। संवाददाता
डुमरिया थाना क्षेत्र के आस्ताकोवाली पंचायत समिति सदस्य लोधया हांसदा (35वर्ष) की सड़क दुर्घटना में शुक्रवार की देररात मौंत हो गई। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि लोधया हांसदा एवं उनके पत्नी के साथ जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के राहामदा गांव शादी घर में शामिल होने गये थे। घर वापसी के क्रम में मुसाबनी कोयमा मुख्य सड़क पर बड़ाबोतला गांव के धातकीडीह टोला के समीप गाड़ुभांगा पुलिया के समीप स्थित सूखे पेड़ से बाईक को जोरदार टक्कर हो गयी। जिससे लोधया हांसदा को गंभीर चोट सिर,गले एवं छाती पर तथा पत्नी को हाथ पर गंभीर चोट लगी। घटना के बाद वह घटना स्थल पर ही पड़े थे। इसे देख किसी राहगीर द्वारा आसपास के ग्रामीण को सुचना दिया गया। उन्हे आनन-फानन में डुमरिया सीएचसी लाया गया। इस मौके पर डा. सायबा सोरेन ने जांच के दौरान लोधया हांसदा को मृत्य घोषित कर दिया। लोधया की मौंत की खबर से परिजनका रो रो कर बुरा हाल था। लोधया अपने पिछे परिवार में पत्नी, दो बेटे तथा एक बेटी छोड़ गयें हैं। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। विधायक संजीव सरदार,पंचायत के मुखिया तपन कुमार मुर्मू,भगत बास्के, काजमान सरदार समेत प्रखंड के सभी पंसस निधन पर दुख प्रकट किया है।
फोटो-4 मृतक लोधया हांसदा( फाईल फोटो)।

