हाइवा की चपेट में आने से साइकिल सवार राजमिस्त्री की मौत,दूसरा घायल
बहरागोड़ा। संवाददाता
बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में एनएच 18 पर महेशपुर चौक स्थित मन्नत होटल के समीप विगत शुक्रवार की देररार हाइवा की चपेट में आने से गुहियापाल पंचायत के नूतनडीह गांव निवासी साइकिल सवार गंगाधर राणा (33) की मौत हो गई। वहीं इसी पंचायत के छोटा आसनबोनी गांव का रामेश्वर मुंडा (37) बुरी तरह से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार दोनों राजमिस्त्री का काम करते थे। काम समाप्त होने के बाद साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। एनएच पार करने समय जमशेदपुर की ओर जा रहे हाइवा ने साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस पहुंची। पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया। यहां गंगाधर राणा को चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घायल रामेश्वर मुंडा का प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए पीआरएम मेडिकल कॉलेज बारीपदा रेफर कर दिया।पुलिस ने गंगाधर राणा की लाश को शनिवार की सुबह अंतपरीक्षण के लिए घाटशिला भेज दिया। पुलिस ने केशरदा में एक होटल के पास हाइवा को जब्त कर लिया। हाइवा चालक फरार हो गया।
फोटो-12 घायल को अस्पताल पहुंचाते लोग।


