जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया बूथ का निरीक्षण
राष्ट्र संवाद/संवाददाता
दुमका: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने जामा प्रखण्ड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय परगाडीह में स्थापित बूथ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने बिजली की व्यवस्था, पानी की समुचित व्यवस्था एवं शौचालय का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर लोकसभा आम निर्वाचन की पूरी जानकारी दी। मतदाताओं को उनके मताधिकार के सही उपयोग के बारे में बताया। कहा कि जिला में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक मतदान करवाने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे है।मतदान करने वाले मतदाताओं को वोट देने को लेकर शपथ दिलाई गई। सभी बूथों पर न्यूनतम बुनियादी सुविधा की गई है। 85 वर्ष प्लस व दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इस दौरान संबधित अधिकारी को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर सुविधाजनक तरीके से मतदान करवाने के लिए सभी आवश्यक कार्य पूरे करवाने के निर्देश दिया है। मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए उचित व्यवस्था हो।
मौके पर पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार, अपर समाहर्ता राजीव कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।