निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने विभिन्न मतदान केंद्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अलावा हांसीपहाड़ी चेकनाका का किया निरीक्षण
राष्ट्र संवाद/संवाददाता
जामताड़ा: शनिवार को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह-अनुमण्डल पदाधिकारी, 09 जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र श्री अनंत कुमार के द्वारा जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र अंन्तर्गत मतदान केन्द्र संख्या-306 राजकीय मध्य विद्यालय भवन बड़जोड़ा पूर्वी भाग एवं 307 राजकीय मध्य विद्यालय भवन बड़जोड़ा पश्चिमी भाग में कॉन्फिडेंस बिल्डिंग मेजर के तहत बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्य, बी०एल०ओं, बी०एल०ओ पर्यवेक्षक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जमताड़ा श्री प्रवीण चौधरी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी श्री अविश्वर मुर्मू के साथ भ्रमण कर मतदाताओं को निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु शपथ दिलाकर जागरूक किया गया एवं मुलभूत सुविधाओं का भी अवलोकन किया गया।इसके अलावा अनुमंडल पदाधिकारी ने हाँसीपहाड़ी चेकनाका का निरीक्षण के दौरान मौजूद पदाधिकारी/कर्मी एवं पुलिस पदाधिकारी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
वहीं लोकसभा निर्वाचन 2024 के अवसर पर सुरक्षा बलों के ठहराव हेतु चिन्हित् स्थल राजकीय उच्च विद्यालय मिहिजाम, राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय मिहिजाम तथा नगर भवन मिहिजाम में उपलब्ध आधारभूत संरचना एवं आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।