लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में एफएसटी एवं एसएसटी टीम को दिया गया प्रशिक्षण
निष्पक्ष, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न हो, आदर्श आचार संहिता का किसी भी सूरत में उल्लंघन नहीं हो, इसमें सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है – जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त
आज दिनांक 20.03.2024 को समाहरणालय स्थित निर्वाचन प्रशिक्षण सभागार में आसन्न लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर एफएसटी (उड़न दस्ता टीम), एसएसटी (स्टैटिक सर्विलांस टीम) का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी एफएसटी एवं एसएसटी टीम को बताया कि जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष वातावरण में जिले में चुनाव संपन्न हो तथा आचार संहिता का उल्लंघन न हो, इसके लिए आप सभी को भूमिका महत्वपूर्ण। उन्होंने कहा कि सी विजिल एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करना है। इसके अलावा उन्होंने एसएसटी टीम को चुनाव के दौरान भारी मात्रा में नकद लेन-देन पर पैनी नज़र रखने के साथ चेक नाका पर जांच के क्रम में अवैध हथियार के साथ आसामाजिक तत्वों की पहचान करने व उनपर कार्रवाई करने में भी समुचित दिशा निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने एफएसटी एवं एसएसटी के दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को एक्टिव मोड में आपसी तालमेल व समन्वय के साथ कर्तव्यों के शत् प्रतिशत अनुपालन का निर्देश दिया।
आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक अपर समाहर्ता,गोड्डा श्री विनय कुमार मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी ,गोड्डा श्री बैद्यनाथ उरांव, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार के द्वारा एफएसटी एवं एसएसटी टीम को व्यय लेखा नियंत्रण के तहत् की जाने वाली कार्रवाई के अतिरिक्त आदर्श आचार संहिता के मामले पर भी कैसे नियंत्रण रखना है? सी-विजिल एप के बारे में भी विस्तार पूर्वक से प्रशिक्षण दिया गया।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौके पर एफएसटी एवं एसएसटी के दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।