जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय के अध्यक्षता में आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के गठित कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ अब तक की गई तैयारियों की हुई समीक्षा
सभी कोषांगो सक्रिय मोड में अपने कार्यों का निर्वहन करें – जिला निर्वाचन पदाधिकारी*
85+ आयु के वरिष्ठ मतदाताओं का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश*
निर्वाचन से संबंधित लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करें; कोताही नहीं होनी चाहिए – जिला निर्वाचन पदाधिकारी*
आज दिनांक 05.03.2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त गठित सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ अब तक की गई तैयारियों का समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में समीक्षा के दौरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के सफल संचालन हेतु जिला स्तर पर गठित कुल 16 कोषांगों यथा कार्मिक, प्रशिक्षण, सामग्री, वाहन, सूचना तकनीकी, स्वीप, विधि व्यवस्था, ईवीएम वीवीपैट, एमसीसी, निर्वाचन व्यय लेखा, बैलेट पेपर, पोस्टल बैलेट, मीडिया/एमसीएमसी, हेल्पलाइन एवं जनशिकायत, प्रेक्षक, निर्वाचन एवं कर्मियों का कल्याण कोषांग का बारी बारी से समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी कोषांगों को सुचारू रूप से क्रियाशील करने तथा एक्टिव मोड में कार्य करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि जिनकी प्रतिनियुक्ति कोषांगों में हुई है, वो नियमित रूप से अपने कोषांग में कार्य करना सुनिश्चित करने। निर्वाचन से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं है, किसी प्रकार की कोताही नही होनी चाहिए, यह सुनिश्चित करें।
वहीं इसके अलावा उन्होंने चुनाव के निमित्त मतदान कर्मियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा वैसे मतदान केंद्र जहां मूल भूत सुविधाओं के अलावा रैम्प आदि कार्य अबतक पूर्ण नहीं हुए हैं, उसे अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी (भा.पु.से.), वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास (भा०व०से०), उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री ओम प्रकाश मंडल, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री कृष्ण कन्हैया राजहंस, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री गोपाल कृष्ण झा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कीर्तिबाला लकड़ा, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमति ममता मरांडी, कोषागार पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री संतोष कुमार घोष, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित जिला एवं प्रखंड स्तर के सभी संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।