जनताओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर नाला प्रखंड कार्यालय के समक्ष विशाल रैली के साथ होगा धरना प्रदर्शन:कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया
जामताड़ा: देश लगातार निजीकरण हो रहा है जिस कारण देश बेरोजगारी महंगाई के भेट चढ़ रहा है। नौजवानों को रोजगार के लिए इन दोनों दर-दर भटकना पड़ता है ।झारखंड में भी युवाओं को रोजगार की तलाश में पलायन करना पड़ता है। लगातार 2 साल सुखाड़ रहने और इससे पहले 2 साल कोरोना महामारी से जूझने के कारण भुखमरी जैसे स्थिति उत्पन्न होने की कगार पर है ।लेकिन राज्य सरकार कुंभकरण की नींद सोया हुआ है ।राज्य के हेमंत सोरेन सरकार का लगभग 4 साल होने को है ।बीते लगभग 4 सालों में हेमंत ने जनता को ठगने का काम किया है। चुनाव के पहले लंबे-लंबे घोषणा किए थे इसमें उन्होंने अपनी वादा को पूरा करने में खरे उतरने में विफल हुए। राज्य में विभिन्न रिक्त पदों पर बहाली भी नहीं की जा रही है अगर बहाली होती है तो पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सकता था। आज मनरेगा में मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है ।लोग बेरोजगारी के भेंट चढ़ रहे हैं। राज्य के प्रथम प्रोटेम स्पीकर सह नाला के पूर्व विधायक स्वर्गीय डॉ विशेश्वर खां जी का सपना था कि किसानों की समस्याओं का समाधान हो जाए और किसान अपनी आई दुगना बढ़ा सके ।जिसके लिए करोड़ों रुपए की लागत से अजय बराज नहर का निर्माण किया गया ।लेकिन शासन- प्रशासन और विभाग की लापरवाही की वजह से किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया ।उक्त बातें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जामताड़ा जिला सचिव सह नाला विधानसभा के कद्दावर नेता कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया बताते हुए कहा इन तमाम मुद्दों को लेकर आगामी 15 सितंबर 2023 बांग्ला भाद्र 28 दिन शुक्रवार को नाला प्रखंड कार्यालय के समक्ष विशाल रैली के साथ धरणा प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। श्री पहाड़िया ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का मुख्य 11 मांगे है जिसमें से अजय बराज योजना से नाला कुंडहित में निर्मित कैनाल के अंतिम छोर तक किसानों के खेत में पानी देने की गारंटी करें, जामताड़ा जिला को अविलंब सुखाड़ क्षेत्र घोषित करो साथ ही सभी किसानों को मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना दिया जाए एवं साथ ही 2022 का बकाया राशि का अविलंब भुगतान किया जाए, 2018-19 फसल बीमा का बकाया राशि किसानों को अविलंब भुगतान किया जाए, 60 वर्ष के ऊपर सभी किसानों को₹10000 किसान पेंशन दिया जाए एवं पीएम किसान के बकाया राशि के अविलंब भुगतान किया जाए ,लगातार सुखाड़ को देखते हुए हर गांव में रिलीफ योजना अविलंब चालू करवाया जाए एवं मनरेगा में मजदूरों को 200 दिनों काम एवं ₹600 प्रति मजदूरी देने का गारंटी करें, प्रथम श्रेणी से इंटरमीडिएट तक बांग्ला भाषा में पढ़ाई शुरू किया जाए साथ ही बांग्ला शिक्षक की नियुक्ति किया जाए ,अविलंब स्थानीय नियोजन नीति को लागू किया जाए ,शिक्षित नौजवानों को रिक्त पद पर बहाली किया जाए एवं अनुबंध कर्मी को कम से कम₹26000 मासिक मानदेय एवं₹5000 प्रति माह पेंशन दिया जाए, जन वितरण प्रणाली व्यवस्था को चुस्त एवं दुरुस्त किया जाए ।साथ ही सभी कार्डधारकों को 15 किलो प्रति व्यक्ति के हिसाब से अनाज दिया जाए ,सभी आवासहीन व्यक्ति को आवास दिया जाए साथ ही सभी वृद्धा, विधवा ,दिव्यांग पेंशन धारी को ₹3000 प्रतिमाह पेंशन दिया जाए, नियमित रूप से 24 घंटा बिजली आपूर्ति गारंटी करें साथ ही बिजली बिल वसूली में हो रही धांधली पर रोक लगाया जाए। बताते चले उक्त कार्यक्रम को लेकर नाला प्रखंड के चकनयापाड़ा पंचायत के जीवनपुर में कमरेड गोविंद पाल के अध्यक्षता में बैठक किया गया|मौके पर कमरेड बिमलकांता घोष, कालिपद राय, आयरन चंद्रमा, मृत्युंजय तिवारी, स्वपन मंडल ,परिमल घोष ,शांति महिपाल ,राजकुमार किस्कू, मदन मंडल, बलराम राय, मिठू राय आदि मौजूद थे।