नमन के कार्यक्रम में भारत माता की जय और वंदेमातरम से गूँज उठा साकची कालिमाटी रोड।
शहर के कई गणमान्य लोग हुए शामिल।
काले ने की अपील , हम रहें ना रहें बलिदानियों के सम्मान में यह कार्यक्रम जारी रहे।
#नमन ने गरिमामय तरीके से मनाया गया शहादत दिवस
#देश के लिए शहीद होने वाले की आन बान और शान के लिए इस तरह कार्यक्रम होने चाहिए-हरीवल्लभ
ऐसे कार्यक्रम में शामिल होना गर्व ka विषय- राकेश्वर पाण्डेय
राष्ट्र धर्म से बड़ा – भगत सिंह ने पुरे विश्व को दिया यह संदेश – सरदार शलेंद्र सिंह
नमन संस्था हमारे प्रदेश का गौरव है- शलेंद्र सिंह
#हर चौक चौराहों पर इस तरह के कार्यक्रम होने चाहिए-अजय सिंह
देश को स्वतंत्र कराने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के शहादत दिवस पर नमन संस्था के द्वारा अत्यंत गरिमामई तरीके से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ जेएनयू प्रकरण के बाद नमन संस्था के गठन के साथ शहर के हजारों युवाओं के साथ अखंड तिरंगा यात्रा सह शहीद सम्मान यात्रा का आरंभ हुआ पिछले वर्ष एवं इस वर्ष कोविड 19 के कारण यह यात्रा स्थगित कर दी गई कोविड को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम को सीमित संख्या में नमन कार्यालय पर आयोजित किया गया
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हरिवल्लभ सिंह आरसी जी थे। कार्यक्रम में मज़दूर नेता राकेश्वर पाण्डे, समाजसेवी चन्द्रगुप्त सिंह, कोंग्रेस नेता अजय सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सरदार शैलेन्द्र सिंह, भाजपा नेता शलेंद्र सिंह पत्रकार बृजभूषण सिंह, एवं पूर्व सैनिक सेवा परिषद के वरुण जी ने अपने विचार व्यक्त किये । मंच संचालन राजीव कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन बृज भूषण सिंह ने किया ।
इसके अलावा जय प्रकाश राय, राघवेन्द्र शर्मा, राजीव कुमार, सुबोध श्रीवास्तव, शंकर रेड्डी, महेंदर सिंह, गुरुचरण सिंह बिल्ला , सतेंदर सिंह रोमी , कुलविंदर पन्नु , , समशेर सिंह सोनी , सिंधनाथ सिंह , राजेश पाण्डेय , लता सिन्हा , ब्यूटी तिवारी , राजपती देवी, राजेश सिंह बम , बिपिन शुक्ला , बाबु तिवारी , , चुनूँ वर्मा , चुलबुल सिंह , अमित कुमार , सुशील कुमार , संतलाल पाठक, रामकेवल मिश्रा,अखिलेश पाण्डे,बंदना नामता, मिस्टू सोना,पुतुल सिंह,काकुली मुखर्जी, किरण सिंह, सीमा जैसवाल, हेमलता पत्रो,जुगुन पांडेय,महेश मिश्रा, कृष्ण शर्मा काली, उपेन्द्र साह, बिभाश मजुमदार, प्रिंस सिंह, घनश्याम भिरभरिया, सुमन कुमार,विनोद ओमंग,बलबीर मंडल,टोनी सिंह,मोहन दास, विक्की तरवे,रमेश बास्के,धीरज चौधरी, दीपक सिंह, विकाश गुप्ता, सुभम लाल,मनोज हलदार, राहुल,बिट्टू मुखी,मनोज मुखी,सुदेश मुखी,राहुल दुर्गे,सूरज,सागर, रामा राव,विवेक,मनीष,प्रशांत कुमार,सुमित किस्कू,सुरु पात्रो, अनुज मिश्रा, सूरज बाग, बिट्टू मिश्रा, टोनी सिंह,राकेश भूमिज, प्रसेनजीत महतो, मन्नू ढोके, मुकुल कालिंदी, गणेश चंद्रा एवं अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए