बिरसानगर ज़ोन नंबर एक में मानसिक रोग अस्पताल एवं नशा मुक्ति केंद्र का हुआ उद्घाटन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर के बिरसानगर ज़ोन नंबर एक मे हीलिंग माइंडस नामक मानसिक रोग अस्पताल एवं नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन रविवार को हुआ, मौके पर रांची रिनपास की निदेशिका डॉ जयंती, जमशेदपुर के सिविल सर्जन डॉ साहिर पॉल एवं हिलिंग माइंडस के निदेशक डॉ महेश हेमब्रम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया, वैसे यह कोल्हान क्षेत्र का पहला मानसिक रोग अस्पताल है, जिसकी काफ़ी ज्यादा आवश्यकता यहाँ थी, वैसे इससे पूर्व मानसिक ग्रस्त लोगो को रांची इलाज के लिए भेजा जाता था लेकिन अब जमशेदपुर मे इसके खुल जाने से मरीजों को काफ़ी सुविधा होगी, फिलहाल यह 12 बेड का अस्पताल शुरू किया गया है, मानसिक चिकित्सकों के अनुसार शुरुवाती ट्रीटमेंट यहाँ मरीजों को देकर उन्हें ठीक किया जायेगा, और जिन मरीजों की स्तिथि ज्यादा ख़राब होगी उन्हें रांची रिनपास भेजा जायेगा.